रिपोर्ट-सिद्धार्थ तिवारी IBN NEWS फ़िरोज़ाबाद
जिला फ़िरोज़ाबाद की टूंडला तहसील के गाँव चूहरपुर मे चल रहे आजाद क्रिकेट टूर्नामेंट मे आज क्वाटर फाइनल खेला गया
जो कि जालिमपुर और उदयपुर कि टीमों के बीच हुआ
उदयपुर कि टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर मे 127 रन का लछ्य दिया जवाब मे जालिमपुर कि टीम ने 10 ओवर मे ही 128रन बना दिये जालिमपुर कि तरफ से दुष्यन्त ठाकुर ने शानदार गेंदबाजी कि 3ओवर मे 12 रन देकर 4 विकेट लिये
सोनू ने 75 रन मारकर मैच को एकतरफा कर दिया