रिपोर्ट अंजनी कुमार IBN NEWS रायबरेली
लालगंज , रायबरेली । नगर पंचायत लालगंज रायबरेली के संविदा सफाई कर्मी शीतला पुत्र भगवती प्रसाद निवासी सरेनी थाना सरेनी जनपद रायबरेली को जो 8 दिसम्बर 2020 को नगर पंचायत की ड्यूटी के अतिरिक्त उमा गेस्ट हाउस लालगंज में सफाई का कार्य करने गया था जिससे गेस्ट हाउस में करंट लग जाने से इलाज के दौरान मंगलवार देर शाम को उसकी मृत्यु हो गई | मृत्यु के उपरांत मंगलवार दिनांक 15 दिसम्बर 2020 को पोस्टमार्टम के उपरांत शव को परिजनों उसके पैतृक गांव ले गए |
जिसके कारण वहां से साजिश के तहत बुधवार को प्रातः 10:00 बजे नगर पंचायत लालगंज के प्रांगण में शव रखकर परिजन व राजेश कुमार उर्फ गब्बर (पूर्व सभासद) , नीरज , अरविंद निवासी बरदाही, मिश्री लाल निवासी कुमारी कस्बा लालगंज व कुछ अज्ञात लोगों ने धरना शुरू कर दिया | इस धरना की सूचना पर नगर पंचायत अध्यक्ष लालगंज रामबाबू गुप्ता जब नगर पंचायत पहुंचे तो राजेश उर्फ गब्बर , नीरज , मिश्रीलाल व कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने नगर पंचायत अध्यक्ष के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए गाली गलौज करने लगे तथा मारो मारो कहने लगे ।
तभी अरविंद पुत्र राजेंद्र निवासी बरदाही कस्बा लालगंज रायबरेली नगर पंचायत अध्यक्ष के ऊपर हमला बोल दिया तथा नारेबाजी करते हुए तोड़फोड़ किया । उनके इस कृत्य से सरकारी कार्य बाधित हुआ मारपीट में अध्यक्ष को चोट आई । जिसके कारण नगर पंचायत अध्यक्ष ने लालगंज कोतवाली में साजिश के तहत नगर पंचायत लालगंज मे तोड़ फोड़ से काफ़ी नुकसान पहुंचाने वाले अभियुक्तों खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया और अभियुक्तों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की | वही लालगंज कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने बताया की नगर पंचायत लालगंज से तहरीर मिली है तहरीर के हिसाब से एफआईआर दर्ज कर साजिस अभियुक्तों के ऊपर सख्त कार्यवाही की जायेगी ।