Breaking News

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन हेतु नियुक्त प्रभारी अधिकारियों की बैठक संपन्न

 

निर्वाचन से संबंधित समस्त प्रभारी अधिकारी दिए गए कार्यों की जिम्मेदारी से बखूबी निभाए, लापरवाही पर होगी कार्रवाई- जिलाधिकारी

समस्त अतिसंवेदनशील, संवेदनशील मतदान केंद्रों की होगी वीडियोग्राफी

जिलाधिकारी ने किया कंट्रोल रूम शिकायत पंजिका का निरीक्षण

रिपोर्ट मृत्युंजय शुक्ला IBN News Balrampur

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन कार्यों में लगे प्रभारी अधिकारी,उपजिलाधिकारी की बैठक जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के प्रत्याशियों से अदेयता प्रमाण पत्र के नाम पर वसूली की शिकायतों पर नाराजगी जताते हुए समस्त खंड विकास अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा गया कि यदि इस प्रकार की शिकायत दोबारा मिली तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा यातायात व्यवस्था, मतदान कार्मिक प्रशिक्षण व्यवस्था, मतपत्र व्यवस्था, लेखन सामग्री पत्र एवं मतपेटी व्यवस्था, प्रेक्षक व्यवस्था, कंट्रोल रूम व्यवस्था,पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 प्राप्त शिकायतों के निस्तारण का कार्य, मतदाता सूची की कार्यकारी प्रतियां तैयार करना, टेंट व्यवस्था, निर्वाचन आय/ब्यय व चिकित्सा व्यवस्था, रूट चार्ट व्यवस्था, वीडियोग्राफी ,संचार व्यवस्था हेतु लगे प्रभारी अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए कार्य किए जाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त प्रभारी अधिकारी राज्य निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर लें, किसी विषय पर संशय होने पर उच्चअधिकारी से बात करके आशंका या संसय का निवारण कर ले, चुनाव के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही या गलती क्षम्य नहीं होगी।

 

जिलाधिकारी द्वारा समस्त उपजिलाधिकारी को संबंधित खंड विकास अधिकारी के साथ बैठकर रूटचार्ट फाइनल कर लिए जाने तथा रूट चार्ट में किसी प्रकार की त्रुटि होने पर सुधार किए जाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव के दौरान पोलिंग पार्टियों की रवानगी हेतु गाड़ियों की डिमांड खंड विकास अधिकारी दे दे जिससे कि एआरटीओ द्वारा डिमांड के अनुसार गाड़ियां उपलब्ध कराई जा सके। जिलाधिकारी द्वारा प्रभारी अधिकारी वीडियोग्राफी को अतिसंवेदनशील, संवेदनशील मतदान केंद्रों पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था पूर्ण कर लिए जाने का निर्देश दिया गया।

 

जिलाधिकारी द्वारा चुनाव के दौरान आने वाली शिकायतों हेतु बने कंट्रोल रूम शिकायत पंजिका का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा कंट्रोल रूम प्रभारी को शिकायत पंजिका को मेंटेन किए जाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा शिकायत के निस्तारण उपरांत शिकायतकर्ता को सूचित किए जाने का निर्देश दिया गया।

 

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल, अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ल, उपजिलाधिकारी बलरामपुर सदर, उप जिलाधिकारी तुलसीपुर, उप जिलाधिकारी उतरौला, अपर उपजिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी गिरीश चंद पाठक, एआरटीओ, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

हर्बल लाइफ कम्पनी, लाइफ स्टाइल कोचिंग प्रोग्राम के द्वारा सैकड़ों लोगों का किया गया हेल्थ चेकअप

  फॉर्मूलेशन एनर्जी लेवल, इम्यूनिटी सिस्टम, मेटाबॉलिक रेट को बढ़ाकर आपको एक स्वस्थ जीवन की …