Breaking News

माइक्रोप्लान के तहत,स्वास्थ्य टीम ने गांव-गांव कैम्प लगाकर किया वैक्सीनेशन

 

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर।सहजनवां तहसील के पाली क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठर्रापार की टीम गठित कर 03 अगस्त 2021मंगलवार को दर्जनों गांव में वैक्सीनेशन कराया गया, कोविड 19 से बचाव हेतु टीका लगवाने के लिए भारी संख्या में लोगों ने कैम्प स्थल पर उपस्थित हुए । जिससे वैक्सीन लगवाने वालों की भीड़ जुट गई ।

स्वास्थ्य टीम ने- मुस्तफाबाद, डढ़ौली, सुरदहीं धर्मदास पट्टी, सेमरडाड़ी, टड़वाकला, निबरहर लोनिया, चांबारी रानूखोर ,ओड़वलिया, इटार, बढ़ना, नियामतगंज, नचनी, सजनापार, पनिका, जाल्हेपार, बिसरी समेत अनेकों गांव में वैक्सीनेशन कराया गया,जिसमें प्रमुख रुप से स्वास्थ्य केंद्र की टीम के अतिरिक्त आशा, एएनएम आंगनबाड़ी कार्यकत्री मौजूद रही । स्वास्थ्य टीम ने लोगों को हिदायत देते हुए कहा कि- वैक्सीनेशन के बाद व्यक्ति को अल्कोहल जैसी चीजें 24 घंटे नहीं लेना चाहिए हो सके तो दो एक दिन घर पर ही रहें। बुखार होने पर पैरासिटामाल दवा लेने से व्यक्ति को आराम होगा। स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा सभी ग्राम प्रधानों व वैक्सीनेशन करवा रहे लोगों को बताया गया।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

देवरिया – आगामी त्यौहार व लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत अर्द्धसैनिक बलों द्वारा क्षेत्र में किया गया पैदल गस्त

Ibn news Team DEORIA रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव आज दिनांक 16.03.2024 को जनपद देवरिया में …