रिपोर्ट राम सागर तिवारी IBN NEWS बलरामपुर
बलरामपुर- दिनांक 14 दिसंबर 2020 को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर हेमंत कुटियाल के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद मिश्र के पर्यवेक्षण में सभी क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने /थाना क्षेत्रों में बाजार, कस्बा व संवेदनशील स्थानों पर शांति एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु पैदल गश्त किया गया
बड़े प्रतिष्ठानों /आभूषण व्यापारियों से अनिवार्य रूप से दुकान के अंदर एवं बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील की गई खरीदारी आदि के उद्देश्य से घूम रहे लोगों तथा जलपान की दुकानों पर बैठे लोगों से मिलकर मास्क पहनने तथा सोशल डिस्टेंस का पालन करने का निर्देश दिया गयादो पहिया वाहनों पर तीन सवारी लेकर चलने वाले, बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने वाले, संदिग्ध दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों को चेक किया गया तथा आवश्यक कार्यवाही करते हुए भविष्य में बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने पर कार्यवाही* की चेतावनी दी गई कोरोनावायरस संक्रमण के दृष्टिगत आम जनमानस से सोशल डिस्टेंस बनाए रखने मास्क पहनने तथा बार-बार हाथ धोने की अपील की गई।