Breaking News

कास्या में यश जयंती पर हुए अनूठे कार्यक्रम

 

 

रिपोर्ट प्रमोद कुमार गर्ग IBN NEWS बिगोद राजस्थान

कास्या- स्थानीय जैन संघ के तत्वावधान तथा महासाध्वी मधुकंवर
जी म., प्रतिभाकंवर जी म. , स्वर कोकिला डा. चिंतन श्री जी म. के सान्निध्य में गुरुणी यश कंवर जी म. का 104 वां जन्म जयंती महोत्सव उत्साह जनक वातावरण में मनाया गया . समारोह में समाजरत्न दिनेश संचेती ‘दिनकर’ बीगोद मुख्य वक्ता व मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित थे. बिना किसी औपचारिकता के शानदार ढंग से हुई इस कार्यक्रम में शाहपुरा के राष्ट्रीय कवि कैलाश मंडेला, श्राविका रत्न मधु संचेती, समाजसेवी नाथूलाल गांधी, प्रकाश नागोरी, सुशील सुराणा की विशेष उपस्थिति रही, समारोह में बिजोलियां, सिंगोली, बेगूं, कदवासा, सरवनिया सहित अनेक समीपवर्ती क्षेत्रों के प्रमुख प्रतिनिधि उपस्थित हुए.

कोरोना की वजह से सरकारी गाईड लाईन की पूर्णतः पालना के बीच सम्पन्न हुए समारोह में मुख्य वक्ता दिनेश संचेती ‘दिनकर’ ने शीतल सम्प्रदाय की गरिमा व वर्तमान स्थिति पर विशेष रूप से प्रकाश डालते हुए चतुर्विध संघ के समन्वय व एकता पर जोर दिया. कवि कैलाश मंडेला ने अपनी ओजस्वी रचनाओं से मन मोहा.

स्वर कोकिला महासति डा. चिंतन श्री जी म. के प्रभावी उद्बोधन की व्यापक प्रशंसा हुई. संघ अध्यक्ष पारसमल लसोड़, आजाद कुमार लसोड़ के नेतृत्व में मुख्य रूप से उपस्थित दिनेश संचेती व कैलाश मंडेला का साफा, शाल व माला के साथ तहेदिल से अभिनंदन किया गया. बालिका मंडल की बालिकाओं द्वारा गुरुणी श्री के जीवन वृत्त पर दी प्रस्तुति भी सराहनीय रही. गौतम प्रसादी का लाभ पारसमल लसोड़ परिवार को मिला.

वेणीयश आराधना भवन में हुए कार्यक्रम में संयोजन करते हुए श्री पारसमल लसोड़ ने महासाध्वीवृन्द एवं अतिथियों का आभार अभिव्यक्त किया.

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

बीगोद थाना क्षैत्र मे बेखौफ दौड़ रहे बजरी वाहन फिर भी नही होती कार्यवाही

  हरिसिंहजी का खेड़ा गांव में तेज रफ्तार से चलते बजरी वाहन ने किया मकान …