संवाददाता – मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS मवई अयोध्या
✍️पटरंगा थाना क्षेत्र के बुलबुल पुर गांव के पास मिला क्षतिग्रस्त शव।
02/02/2021 मवई अयोध्या – लखनऊ अयोध्या रेल खंड पर पटरंगा थाना क्षेत्र के बुलबुल पुर गांव के पास से गुजरी रेलवे लाइन जो पटरंगा स्टेशन से दो किलोमीटर पुरव पटरी के किनारे स्थानीय ग्रामीणों ने एक क्षतिग्रस्त शव देखा जिसका सिर अलग था व बाकी का शरीर अलग था।घटना की सूचना पटरंगा पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही पटरंगा थाने के उपनिरीक्षक सुधाकर यादव हाइवे चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार यादव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर आस पास के लोगों से पहचान करवाई लेकिन पहचान नही हो सकी।मृतक ने
नीली जीन्स, हाफ सैंडो सफेद बनियान, एक बनियान फूलदार पहने था जिसकी उम्र लगभग 25 वर्ष थी।
इस घटना के बावत पटरंगा थाना प्रभारी रामकिशन राणा से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने सम्बंधित रिपोर्टर के नम्बर को ब्लैक लिस्टेड कर रखा है जिससे बात नही हो सकी।
वही उपनिरीक्षक सुधाकर यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शव की पहचान नहीं हो सकी है जिसको कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है।