बोर्ड परीक्षाएं 15 दिन में होंगी आयोजित
UP Board Exam 2021: यूपी बोर्ड परीक्षा से जुड़ी बड़ी खबर, 10th और 12th परीक्षा का समय सारिणी जारी
यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 अप्रैल से होंगी शुरू। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम बुधवार को जारी कर दिया गया। मई में दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं समाप्त हो जाएंगी। 10 मई को मैट्रिक की और 12 मई को इंटर की परीक्षाएं समाप्त हो जाएगीं। परीक्षाएं एक महीने से भी कम समय यानी 15 दिनों में आयोजित की जा रही हैं।
up_board_date_sheet_2021_1612950179
https://www.ibn24x7news.com/wp-content/uploads/2021/02/up_board_date_sheet_2021_1612950179.pdf
हाई स्कूल की परीक्षाएं जहां 12 दिनों में समाप्त हो रही हैं, वहीं इंटर की परीक्षाएं 15 दिनों में संपन्न हो रही हैं। इस बार बोर्ड परीक्षाओं में 56 लाख स्टूडेंट्स शामिल होंगे। इनमें 29 लाख हाई स्कूल और 26 लाख इंटर की परीक्षा में बैठेंगे। परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जा रही हैं, इनमें सुबह आठ बजे से 11.15 बजेतक और दोपहर की पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक आयोजित की जा रही हैं।