Breaking News

कोरोना काल मे लोगो की निस्वार्थ सेवा कर रहे है वैभव जैन

 

ब्यूरो रिपोर्ट तीरथ पनिका IBN NEWS अनूपपुर मध्यप्रदेश

राजनगर/ नगर के युवा वैभव जैन कोरोना काल मे सच्चे भाव से 24 घंटे सेवाएं दे रहे हैं, इनका एक छोटा सा रेस्टोरेंट है लॉक डाउन की वजह से रेस्टोरेंट बंद होने के कारण इनकी आर्थिक स्थिति पर भी बहुत प्रभाव पड़ा है ? लेकिन इसके बावजूद भी यह जरूरत मंदो की निरंतर सेवा करते रहे है ,कभी वैक्सीनेशन सेंटर में ,कभी कोवीड केयर में चाहे वह कोविड की टेस्टिंग हो या शव‌ को घर तक पहुंचाना हो या मास्क वितरण करना मरीजों को रेफर से लेकर उनके लिए हर मदद करने का प्रयास करना ऐसे कई कार्य है जो प्रतिदिन इनके द्वारा बिना डर से किए जाते हैं ,

यह किसी भी काम में पीछे नहीं दिखते 32 साल की उम्र में उन्होंने 45 बार रक्तदान दिया इन्होंने कई बार लावारिस लाशों का संस्कार करने में भी सहयोग किया बिना जान की परवाह किए इस महामारी में भी जब भी कोई पुकारता बिना किसी डर के सबकी मदद के लिए हमेशा तैयार रहना यही सच्ची सेवा है । बैभव जैन ने बताया कि उनकी अंतरात्मा उन्हें ऐसे कार्य करने के लिए प्रेरित करती है उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में मानवता से बढ़कर कोई धर्म नहीं है उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा मानव सेवा का कार्य करने के कारण मुझे आत्म बल मिलता है इसलिए मैं सुबह से लेकर देर रात तक मानवता के लिए कार्य कर रहा हूं ।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

ग्रामीण महिला प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी भण्डार लुकवासा के निर्वाचन हेतु कार्यक्रम जारी

शिवपुरी, 10 अक्टूबर 2022/ म.प्र.राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी श्री एम.बी.ओझा द्वारा ग्रामीण महिला प्राथमिक उपभोक्ता …