मामला ,वाराणसी के कैंट थाना अंतर्गत पत्रकारपुरम का जहां गाजीपुर के भाजपा एमएलसी विशाल सिंह चंचल का पत्रकारपुरम में गेट से सटा जमीन की बाउंड्री है जिस पर बीते दिन हथियारबंद कुछ मन बढ़ युवकों को लेकर जबरदस्ती अवैध रूप से पत्रकारपुरम की तरफ पुरानी बाउंड्री तोड़ वहां नया गेट लगा रहे थे जिसपर वहां रह रहे पत्रकारों ने आपत्ति जताई ।तो किसी तरह काम बंद कर मन बढ़ लोग वहां से चले गए।
कल की समस्याओं को लेकर आज पत्रकारपुरम मैं वरिष्ठ पत्रकारों द्वारा मीटिंग किया गया।मीटिंग के दौरान कैंट स्पेक्टर अश्वनी चतुर्वेदी को बुलाकर मौका मुआयना करा जमीन मालिक देवेंद्र सिंह (चंचल सिंह के पीता ) को बुलाया गया और सभी के अगुआई में शांति ढंग तरीके से देवेंद्र सिंह ने सभी के सामने यह कहा कि जमीन पर कोई गेट नही लगाया जाएगा वहां पहले की भांति बाउंड्री करा दी जाएगी ।।
वरिष्ठ पत्रकारों की तरफ से काशी पत्रकार संघ अध्यक्ष राजनाथ तिवारी महामंत्री मनोज श्रीवास्तव उपजा के पूर्व कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल सहित वरिष्ठ पत्रकार रमेश राय, राकेश चतुर्वेदी ,अजय राय, गिरीश दुबे ,रामदयाल, संजय सिंह, पुरुषोत्तम चतुर्वेदी ,प्रदीप सिंह ,विपिन शर्मा, बंटी लालवानी, विक्की मध्यानी ,नवीन पांडे, कृष्णा सिंह ,अनुज मौर्य, नागेंद्र पाठक मौके पर रहे मौजूद ।
ibn24x7news