आज से एक वर्ष पूर्व 31 जुलाई 2019 को जब चमड़ा कारखाना बंद हुआ तो मेरे कुछ राजनैतिक मित्र एक तरफ जनता में अफवाह फैला रहे थे यह कारखाना पूरी तरह से बंद नहीं हुआ है अभी बस कुछ दिनों के लिए बंद करने का आदेश हुआ है वही दूसरी तरफ चमड़ा कारखाना के ठेकेदार से मिलकर हर तरह का सहयोग देने का भरोसा देकर फिर से चालु करवाना चाह रहे थे, जब इसकी सूचना मुझे प्राप्त हुई तो मैं भी अपने सहयोगियों के साथ चमड़ा कारखाने पर पहरेदार शुरु कर दिया और चमड़ा कारखाना किसी भी सूरत में दुबारा चालू न होने देने का प्रण ले लिया और आप सबको याद होगा कि 03 अगस्त 2019 को पहरेदारी करते समय मेरे उपर प्राण घातक हमला भी हुआ लेकिन आप सबके सहयोग से अब सुखद है कि दुर्गंध का पर्याय बने चमड़ा कारखाना को बंद हुए आज पुरे एक वर्ष हो गये
आप सबको बहुत-बहुत बधाई
रिपोर्टर अजय कुमार उपाध्याय IBN NEWS वाराणसी
About IBN NEWS
It's a online news web channel running as IBN24X7NEWS.