Ibn news देवरिया
चेकिंग अभियान में तीन दिनों में 322 वाहन से वसूल हुआ 316700 शमन शुल्क
पुलिस आधीक्षक डॉ० श्रीपति मिश्र के निर्देश पर आम जनमानस में पुलिस के प्रति भरोसा बढ़ाने तथा सुरक्षा की दृष्टि के मद्देनजर पूरे जनपद में पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है,
जिससे अधिकतर लोगों को वाहनों को चलाने से पहले यातायात नियमों का पालन करते हुए देखा जा रहा है,वही जनपद में हो रहे वाहन चेकिंग में यातायात नियमों का पालन नही करने वालों का ई-चालान करते हुए शमन शुल्क वसूल किया जा रहा,जिससे राजस्व में इजाफा हो रहा।
5 जनवरी,दिन मंगलवार,7 जनवरी,दिन गुरुवार और 8 जनवरी 2021,दिन शुक्रवार को अभियान में जनपद के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही में तीन दिनों में वाहन चेकिंग के दौरान 322 वाहनों से 316700 रूपये का ई-चालान किया गया।