Breaking News

ट्रेनों में चोरी की घटना को अंजाम देने वाला शातिर चोर गिरफ्तार

 

ब्यूरो रिपोर्ट विकाश चन्द्र अग्रहरी IBN NEWS मिर्ज़ापुर

मीरजापुर। जीआरपी पुलिस के हाथ लगा शातिर चोर, ट्रेनों में देता था चोरी की घटना को अंजाम। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे पीयूष आनन्द, पुलिस महानिरीक्षक रेलवे एस.के. सिंह, पुलिस अधीक्षक रेलवे सौमित्र यादव, पुलिस उपाधीक्षक रेलवे अमित कुमार श्रीवास्तव के द्वारा ट्रेनों मे बढ़ती चोरी की घटनाओं की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत प्रभारी निरीक्षक हरीशरण सिंह यादव थाना

जीआरपी मिर्जापुर के कुशल नेतृत्व मे गठित टीम उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद यादव प्रभारी चौकी जीआरपी विन्ध्याचल मय हमराह हे0का0 अमित कुमार यादव, हे0का0 राजेन्द्र कुमार यादव द्वारा 27 मई को प्लेटफार्म नंबर एक के पश्चिमी छोर पर स्थित नाम पट्टिका रेलवे स्टेशन विन्ध्याचल से आगे ढाल पर जीआरपी मिर्जापुर से शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से विभिन्न मुकदमों से सम्बन्धित 11 मोबाइल, एक मोटर साइकिल हीरो H/F डीलक्स बिना नम्बर प्लेट की नई बाईक व रूपये बरामद हुआ ।जिसकी कुल कीमत करीब 2.5 लाख रूपये है।

अभियुक्त अजय कुमार धईकार उर्फ नच्चू पुत्र बुद्धु निवासी चन्द्रगढ़ मुड़ैल थाना हलिया जनपद मिर्जापुर उम्र करीब 25 वर्ष है।1 एंड्राइड मोबाइल रेडमी कम्पनी व 400 रूपये नकद बरामद 10 अदद एंड्राइड मोबाइल व एक बाइक हीरो HF डीलक्स बिना नम्बर प्लेट बरामद कियागयाl

 

अपराध करने का तरीकाअभियुक्त से पूछताछ मे यह बात प्रकाश मे आयी कि अभियुक्त टिकट लेकर रेलवे स्टेशन डीडीयू से रेलवे स्टेशन छिवकी व रेलवे स्टेशन छिवकी से रेलवे स्टेशन सतना तक आने – जाने वाली ट्रेनों मे गुटका आदि सामान बेचते हुए रात्रि के समय यात्रियों के सो जाने पर मोबाइल फोन, हैण्डबैग इत्यादि चोरी करके उतर जाता है । अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया l

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – प्रख्यात सिद्ध पुरुष बाबा नेवलदास की तपोस्थली उमापुर स्थित समाधि की चौखट पर हाईकोर्ट के न्यायाधीश ने टेका माथा

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या – दिनांक 15 अप्रैल 2024 को पटना हाईकोर्ट के …