रायबरेली । सलोन कोतवाली में तैनात होमगार्ड अमरनाथ पांडेय व एक सिपाही के विरूद्ध मुकदमा न दर्ज किए जाने से नाराज एक युवक आज एसपी की चौखट पर पहुंच गया और आलाधिकारियों से मुकदमा दर्ज करवाने की गुहार लगाई । पूरा मामला दरअसल यह था कि 27 नवम्बर को सलोन कोतवाली क्षेत्र के राजामऊ माफी के बाईपास के पास वाहन चेकिंग चल रही थी तभी उधर से पीड़ित संतोष कुमार यादव निवासी पूरे भीतरी थाना डीह अपने मामा के घर शादी समारोह में शामिल होने के लिये सलोन जा रहा था ।
पीड़ित का आरोप है कि तभी वाहन चेकिंग के दौरान होमगार्ड व एक सिपाही ने डंडे से उसके सर पर प्रहार कर दिया । जिससे वह लहूलुहान हो कर वही गिर गया । वही पुलिस कर्मी चेकिंग छोड़ कर मौके से नौ दो ग्यारह हो गए । पीड़ित का आरोप है कि उसे काफी चोटे आ गयी थी और राहगीरों ने 108 एम्बुलेंस को फोन करके बुलाया और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुचाया गया और उसे एडमिट कर दिया गया ।
पीड़ित ने आरोप लगाया कि जब एक दिन बाद थोड़ा सा ठीक हुआ तो तहरीर लेकर सलोन थाने गया तो वहां मुकदमा नही दर्ज किया गया । पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुच कर दोषी सिपाही व होमगार्ड अमरनाथ पांडेय पर मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की है ।
रिपोर्ट अंजनी कुमार IBN24X7NEWS रायबरेली