रिपोर्ट सिद्धार्थ तिवारी IBN NEWS फ़िरोज़ाबाद
आज जिला मुख्यालय दबरई में इस कांफ्रेंस का किया गया शुभारंभ जिसमें पंचायतों के हॉट मिक्स पद्धति से निर्माण कार्यों का शिलान्यास एवं ग्राम विकास के अंतर्गत आने वाले कार्य और प्रधानमंत्री ग्राम सड़कों के अंतर्गत मार्गों का रिलीवल कार्यों का शुभारंभ हेतु आज दिनांक 29 11 2020 को मा सांसद माननीय विधायक गण वह माननीय जिला पंचायत गरमा मही लोग रहे उपस्थित
इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला पंचायत फिरोजाबाद के 34 संपर्क मार्गों का शिलान्यास माननीय योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा उक्त शिलान्यास विडियो कान्फ्रेसिग में फिरोजाबाद के सांसद डॉ चंद्र सेन जादौन विधायक मुकेश वर्मा शिकोहाबाद महानगर अध्यक्ष राकेश संखवार बृजेश कुमार उपाध्यक्ष सुकुमार राय अजय कुमार जिला पंचायत सीडीयू नेहा जैन अरविंद कुमार अभियंता प्रवीण कुमार जैन अवर अभियंता मुकेश भारद्वाज अतिरिक्त जिला पंचायत एवं अन्य कर्मचारी अधिकारी भी रहे उपस्थित।