https://youtu.be/7d7xC5TXeio
ब्यूरो अंजनी कुमार IBN NEWS
रायबरेली । जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के चन्द्रनगर मोहल्ले में कल एक सनकी पति ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर खुद कोतवाली पहुँचा और आपबीती बताई थी। इस मामले अब नया मोड़ समाने आया है । हमारे संवाददाता के हाथ एक एक्सकलुसिव वीडियो लगा है जो एक माह पुराना बताया जा रहा है । जिसमे आरोपी पति धीरज पाण्डेय अपनी पत्नी अनुपमा के साथ वीडियो बनाता है और उस वीडियो में पत्नी पर गंभीर आरोप लगाता है । पत्नी पर आरोप लगाते हुए आरोपी कह रहा है कि पत्नी व उसके परिजन उसे मारना चाहते है। अगर उसकी हत्या होती है तो उसके जिम्मेदार उसकी पत्नी व उसके मायके वाले होंगे । यही नही वीडियो में पत्नी पर इलाज न करवाने व खाने में जहर तक मिलाने की बात आरोपी पति कह रहा है।