Breaking News

विद्यार्थी परिषद ने किया अनोखे ढंग से लोगो को जागरूक कोई बना यमराज तो कोई चित्रगुप्त चलाया रोकोटोको अभियान

 

रिपोर्ट विजय कुमार भोला IBN NEWS शिवपुरी, ग्वालियर (मध्यप्रदेश )

शिवपुरी-: आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिवपुरी ने कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए रोको टोको अभियान का आयोजन किया जिसमें विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए माधव चौराहे पर पहुंचे इस आयोजन में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता निखिल कुशवाह ने यमराज की भूमिका और अविनाश समाधिया ने चित्रगुप्त की भूमिका मैं कोरोना का संदेश आम राहगीरों तक पहुंचाया विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक मयंक राठौर ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य लापरवाह लोगों को जागरूक करने एवं संक्रमण की भयावहता से अवगत कराना था

क्योंकि शहर में संक्रमण की रफ्तार प्रति दिन बढ़ती ही जा रही है इस कार्येकर्म का समापन माधव चौक पर किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में SDM अरविंद बाजपेई एवम SDOP सुधीर कुशवाह एवम विशिष्ट अतिथि विद्यार्थी परिषद के जिला प्रमुख मुकेश मिश्रा रहे इस कार्यक्रम में SDM अरविंद बाजपेयी का कहना है कि विद्यार्थी परिषद दुवारा चलाया गया यह अभियान बहुत ही अच्छा है एक अनोखे तरीके के साथ यह कार्येक्रम आयोजन किया गया जिसमें एक तरफ यमराज ओर चित्रगुप्त ओर दूसरी ओर विद्यार्थी परिषद के कार्येकर्ता लोगो को मास्क वितरित कर रहे है विद्यार्थी परिषद सदैव सामाजिक कार्यो में आगे रहता है यह समय आने पर दिखता है,

 


आगे जिला प्रमुख मुकेश मिश्रा का कहना है कि अभाविप सदैव प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर इस कोरोना महामारी से लड़ने के लिए तैयार है विद्यार्थी परिषद का प्रत्येक कार्यकर्ता कोरोना वोलेंटियर्स के रूप में प्रशासन के साथ सदैव खड़ा है
आगे इनका कहना है कि कोरोना वायरस को हराना है तथा नर सेवा नारायण सेवा के मंत्र को लेकर हर गली मोहल्ले में जाना है
इसी संकल्प के साथ आज हमें अपने आप को लोगों की आशाओं पर खरा साबित करना है कि हम इस कोरोना की जंग को युवा ताकत से ,युवा जोश से ,और अनुभवी महानुभावों के मार्गदर्शन में जीत कर दिखाना है ।

 

इस अभियान में मुख्य रूप जिला प्रशासन से SDM अरविंद बाजपेई SDOP सुधीर कुशवाह कोतवाली TI बादाम सिंह एवम समस्त पुलिस कर्मी तथा विद्यार्थी परिषद के जिला प्रमुख मुकेश मिश्रा जिला संयोजक मयंक राठौर,सीमा ओझा,राहुल पडरिया,प्रद्युम्न गोस्वामी,आदित्य पाठक,संदीप शर्मा,सुमित शर्मा,आदित्य राठौर,अविनाश समाधिया(चित्रगुप्त),निखिल कुशवाह(यमराज)सचिन सारस्वत,रमन राठौर,नीरज धाकड़,पवन राजपूत इत्यादि कार्येकर्ता उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

ग्रामीण महिला प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी भण्डार लुकवासा के निर्वाचन हेतु कार्यक्रम जारी

शिवपुरी, 10 अक्टूबर 2022/ म.प्र.राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी श्री एम.बी.ओझा द्वारा ग्रामीण महिला प्राथमिक उपभोक्ता …