रिपोर्ट घासीराम पात्र ibn24x7news गरियाबंद
गरियाबंद, – प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर शहीद पुलिस एवं सैन्य अधिकारी एवं कर्मचारी के परिवार जनों का सम्मान 15 अगस्त को जिला मुख्यालय में किया जाना है इसी परिपेक्ष में जिला पुलिस अधीक्षक एम आर अहिरे के द्वारा गरियाबंद जिले में शहीद हुए पुलिस अधिकारी कर्मचारी एवं आरक्षको के परिवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहीद के परिजनों को पुलिस विभाग द्वारा सम्मानित किया जाना है गरियाबंद जिले में कुल 12 शहीदो को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार एमआर आहिरे पुलिस अधीक्षक के निर्देशन के अनुसार अपने-अपने थाना क्षेत्रों में निवासरत शहीदों के परिवार को कुशलक्षेप जानते हुए उन परिवारों को आमंत्रित करने हेतु आदेशित किया गया था जिस पर थाना कोतवाली में पदस्थ उपनिरीक्षक प्रशांत मिश्रा द्वारा शहीद के घर पहुंचकर सतसम्मान कार्यक्रम में सम्मान ध्वजारोहण कार्यक्रम स्थल जिला मुख्यालय गरियाबंद सम्मानित होने हेतु आमंत्रित किया गया है।
गरियाबंद जिला में हुए शहीद पुलिस जवान
शहीद आरक्षक फनेश्वर कुमार सिन्हा, आरक्षक होमेंश्वर कुमार ठाकुर ,आरक्षक कृष्ण कुमार निर्मलकर ,आरक्षक भीष्म कुमार यदु ,विशेष पुलिस अधिकारी किशोर पांडे, विशेष पुलिस अधिकारी देवलाल नेताम, निरीक्षक महेंद्र ध्रुव ,आरक्षक डिमेश्वर शांडिल्य, आरक्षक सूर्यप्रकाश सोनवानी ,आरक्षक अजय कुमार शर्मा ,आरक्षक सीआरपीएफ भृगुनन्दन चौधरी आरक्षक भोजसिंह टान्डिल्य।