रिपोर्ट बी.आर.मुराद IBN NEWS फरीदाबाद
फरीदाबाद:सेक्टर-56 व 56ए में बने आशियाना अपार्टमेंट में रहने वाले कुछ लोगों ने अतिक्रमण करना शुरू कर दिया है | जिससे कि गंदे पानी की सीवर लाइन ओवरफ्लो व जलभराव कई ब्लॉकों में हो रहा है | जबकि आशियाना अपार्टमेंट दो हिस्से में बंटा हुआ है और कई प्रधान नाम के मौजूद हैं जो कुछ नही कर रहे हैं सिर्फ आम जनता को परेशान करने या कराना काम कर रहे हैं |
बीते दिनों आशियाना अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों के कई समान चोरी हुए हैं और चोरो के अभीतक नाम सामने नही आए हैं | जिसमें अतिक्रमण करने वाले लोगों ने नीचे खाली पड़ी को अवैध तरीके से कब्जा करना शुरू कर दिया है और कुछ लोगों ने अतिक्रमण के सहारे से पक्के कमरे बनाने का कार्य कर रहे हैं | जिसमें कि कुछ लोगों ने अतिक्रमण तो किया ही है और दूसरी तरफ ऊंचे-ऊंचे ब्रेकड बना दिया है जिससे आने-जाने वाले वाहनों को काफी गहरा नुकसान हो रहा है अगर कोई बोलता है तो उसके साथ मारपीट व बदसुलखी करते हैं
भद्दी-भद्दी गालियां देने लगते हैं और कई ब्लॉकों की बिल्डिंग की हालत काफी खराब है | जिसमें IBN NEWS ने कई बार ये खबर लिखने के लिए तैयारी की पर इस कोई कार्य नही हुआ है आशियाना अपार्टमेंट में सबसे बड़ी समस्या पानी व वाहनों को खड़े करने की है क्योंकि अधिकतर लोगों का कहना है कि हमारे वाहन नीचे खड़े करने पर नुकसान आए दिन होते हैं कभी टायर चोरी तो कभी वाहन ही चोरी होते हैं | और आशियाना अपार्टमेंट में दूसरी परेशानी ये भी है कि सभी ब्लॉकों में एक लेकर चार व पांच दुकाने खुली हुईं हैं जिनके पास जरनल किरण स्टोर का कोई लाइसेंस नही है सिर्फ अवैध तरीके से महंगा राशन बैचने का काम हो रहा है इन सभी के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग एक बार छापेमारी करके इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करे |
हमारी राय
आशियाना अपार्टमेंट में अतिक्रमण करने वालों लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए क्योंकि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करना एक जुर्म होता है और हुड्डा ने मकान के बदले मकान दे दिया है जमीन नही दी है |
(2) जिन लोगों ने ऊंचे-ऊंचे ब्रेकड बना कर रखा है उनका ऐसा करना गलत ब्रेकड जब बनाया जाता है जब किसी रास्ते से स्पीड में बाइक व अन्य वाहन जाते हैं तो छोटा सा ब्रेकड बनाना चाहिए |
(3) चोरी करने वाले लोगों का पता हर किसी को होता है दिनदाहडे़ अगर चोरी होती है तो पड़ोस में रहने वाले लोगों को पता रहता है पर उनकी मिलीभगत से चोरी हो रही है जिसका पता पुलिस जल्द ही पता लगा सकती है |
➡️हमने कई बार मीटिंग करी है और अब जो मीटिंग करेंगे उसमे पानी व बिजली और लड़ाई झगड़े को लेकर मीटिंग की जाएगी | पूरे आशियाना अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों को बुलाया गया है | पर अतिक्रमण को लेकर हुड्डा के अधिकारियों को कुछ करना चाहिए | इसके बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता हूं |-:बॉबी डोगरा,समाज सेवक |