अयोध्या निर्माण को लेकर निकाला गया बाइक जुलूस l
अहरौरा/मीरजापुर : अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व विश्वहिन्दू परिषद अहरौरा के नेतृत्व में सत्यानगंज में राधा कृष्ण मन्दिर के प्रांगण से सैकड़ों की संख्या में बाइक जुलूस निकाला गया। इस दौरान पूरा क्षेत्र में जय श्रीराम के जयकारे से गूंज उठा। भ्रमण के दौरान विहिप जिला मंत्री मिथिलेश कुमार पांडेय ने क्षेत्रवासियों से अयोध्या में बन रहे भगवान राम के मंदिर के निर्माण में यथासंभव सहयोग करने की अपील की।
जुलूस अहरौरा क्षेत्र के सत्यानगंज में स्थित राधा कृष्ण मंदिर(स्थल) से प्रारंभ होकर नई बाजार,चुंगी, बाईपास, चुनार चौराहा, सम्मेत्तर, चौक बाजार टिकरा खरंजा से होते हुए पुनः राधा कृष्ण मंदिर में समापन हुआ l क्षेत्र भ्रमण में सम्मलित युवाओं से आज यह संकल्प लेने को कहा कि रामकाज किए बिना मोहे कहां विश्राम को चरितार्थ करना है l
नगर में सर्व समाज के लोगों से भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण में सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि बड़े ही हर्ष और भाग्य की बात है कि हम सब को ईश्वर ने यह मौका दिया है कि प्रभु श्रीराम के मंदिर निर्माण में हम सहयोग करे। इस शुभ अवसर के मौके पर विहिप नगर अध्यक्ष रणवीर त्रिपाठी,मिथिलेस कुमार पाण्डेय, धीरज सिंह,रोशन अग्रहरी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विवेक कुमार,जितेंद्र कुमार,प्रशांत अग्रहरि,पंकज सोनकर, जिलाजीत मौर्य, धीरज विश्वकर्मा के आदि साथ श्रीराम सेना रहे।