देश भर मे किसान आंदोलन कि चर्चा चल रही है वही किसान भी लगातार प्रदर्शन आंदोलन कर रहे हैं एक तरफ सरकार कह रही है कि हम संशोधन करने को तैयार हैं, वहीं जिले में कांग्रेस पार्टी के लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर मुख्यमंत्री योगी व प्रधानमंत्री मोदी के के लिए बुद्धि शुद्धि हवन किया
ताकि यह लोग आगे किसान हित के बारे में सोचें और किसानों से विचार-विमर्श करके उनके हित में किसी प्रकार का बिल लाएं, उक्त स्थान पर हवन के साथ योगी योगी मोदी दुर्बुद्धि विनाशाय स्वाहा के साथ हवन किया गया।
रिपोर्ट वरूण चौबे IBN News ब्यूरो बलिया