Breaking News

कई उपकरणों व उनकी क्षमता से कराया गया विस्तृत रूप से अवगत,औरंगाबाद से आया ऑक्सीजन सिलेंडर

 

रिपोर्ट सिद्धार्थ तिवारी IBN NEWS फ़िरोज़ाबाद

फिरोजाबाद-आज मेडिकल काॅलेज में औरंगाबाद से आक्सीजन प्लांट लाया गया। बताया गया किए आईआरओएक्स टेक्नोलाॅजी का प्लांट है। जिसके सर्विस इंजीनियर रजनीश कुमार मिश्रा अपनी टीम के साथ यहां मौजूद रहे। जिन्होंने बताया कि तीन से चार दिनों में इसे चालू कर देंगे। इस दौरान नगर विधायक मनीष असीजा और प्रभारी सीएमएस डा. आलोक कुमार ने उतरते समय इस प्लांट का निरीक्षण किया

निरीक्षण के दौरान नगर विधायक मनीष असीजा ने उक्त प्लांट के कम्प्रेशर को दिखाते हुये बताया कि ये अमेरिका से आये हैं, एक हजार लीटर प्रति मिनट जो आक्सीजन का जेनरेशन होगा उसके उपकरण के बारे में भी बताया। अन्य कई उपकरणों के बारे में मीडिया को विस्तृत जानकारी दी। कहा माननीय सुरेश खन्ना चिकित्सा शिक्षा मंत्री है उनकी विशेष अनुकंपा रही। यहां का जिला प्रशासन, मेडिकल काॅलेज चिकित्सकीय टीम सभी की मेहनत निरंतर जारी है

बताया कि तीन चार दिनों के अंदर अथक मेहनत से यह प्लांट चालू हो जायेगा। जनपद के नागरिकों के लिये मेडिकल काॅलेज में यह सुविधा मिलने से यहां के लोगों को काफी राहत मिलेगी। इसके लिये उप्र के मुख्यमंत्री योगी जी का भी बहुत बहुत आभार व्यक्त करते हैं। वहीं प्लांट के सर्विस इंजीनियर रजनीश कुमार मिश्रा ने भी इस प्लांट के बारे में मीडिया को विस्तार से बताया

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – श्रीराम नवमी के उपलक्ष्य में मां कामाख्या धाम परिसर में लगने वाला मेला हर्षोल्लास के साथ खुशनुमा माहौल में हुआ संपन्न

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या 19 अप्रैल – तहसील रुदौली अंतर्गत विकास खंड मवई …