अहरौरा/मीरजापुर : सांसद प्रतिनिधि सिद्धार्थ सिंह उर्फ मिक्की सिंह ने अपने प्रयास से अहरौरा नगर पालिका क्षेत्र के सत्यानगंज में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा व कॉपरेटिव,ट्रांसफॉर्मर के पास एक हैंडपंप लगवाया l वही मीरजापुर अपना दल (एस)सांसद अनुप्रिया पटेल ने अपने निधि फंड से हर गांव व हर नगर में अपने प्रतिनिधियों के सहयोग से विकास कार्य करवा रही l
वही दिन मंगलवार की सुबह सांसद प्रतिनिधि सिद्धार्थ सिंह उर्फ मिक्की सिंह ने काफी प्रयास से अहरौरा क्षेत्र के सत्यानगंज में स्थित हैंडपम्प लगवाया जिससे आने जाने राहगीरो को सुविधा मिल सके l जीससे हैडपम्प लगते ही सांसद प्रतिनिधि सिद्धार्थ सिंह को बहुत सराहनीय कार्य के धन्यवाद कहा l