जिला अस्पताल में भर्ती मौसी को देखकर वापस घर जा रहे दंपती को ट्रक ने टक्कर मार दी।
जिला अस्पताल में भर्ती मौसी को देखकर वापस घर जा रहे दंपती को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौत हो गई। वहीं, घायल पति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गढि़यारंगीन थाना क्षेत्र के मुलायम नगरा गांव निवासी महावीर सिंह यादव अपनी 35 वर्षीय पत्नी पूíणमा देवी के साथ जिला अस्पताल में भर्ती मौसी सुरता देवी को देखने आए थे।
दोपहर में लौटते समय बरेली मोड़ के पास ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। दंपती नेशनल हाईवे पर गिर गए। ट्रक पूíणमा देवी को कुचलते हुए चला गया। हादसे की जानकारी राहगीरों ने पुलिस को दी। इसके बाद घायल महावीर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। सांसद अरुण सागर भी घटना स्थल पर पहुंच गए। उन्होंने चौक कोतवाली पुलिस को आरोपित चालक को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।
पूíणमा की मौत की खबर से मौसी की हालत बिगड़ी
जिला अस्पताल में भर्ती सुरता देवी को जैसे ही उनके पति रमनपाल ने पूणिमा की मौत की खबर दी। वह बेहोश हो गर्इं। डॉक्टरों ने स्थिति को संभाला। सुरता देवी पूíणमा को देखने के लिए छटपटाती रही। लेकिन रमनपाल समेत परिजनों ने उसे ढांढस बंधाया।
हादसे के बाद हाईवे पर लगा जाम
लखनऊ- दिल्ली नेशनल हाईवे पर हादसा होने के बाद जाम लग गया। कोतवाली पुलिस ने शव को सड़क से हटवाकर जाम खुलवाया।
चार बच्चों के सिर से उठ गया मां का साया
पूíणमा देवी के चार बच्चे सुरजीत, ऊषा देवी, नागेश्वर व सुखदेव है। घटना की जानकारी जब महावीर ने फोन पर परिजनों को दी तो तमाम लोग जिला अस्पताल पहुंचे। हादसे के बाद चालक फरार हो गया है। मामले की जानकारी की जा रही है। जल्द आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
प्रवेश सिंह, प्रभारी निरीक्षक
रिपोर्ट जितेंद्र कुमार कश्यप IBN24X7NEWS शाहजहांपुर