रिपोर्ट मुकेश कुमार राय ibn24x7news अनूपपुर
अनूपपुर जिले के कोतमा नगर पालिका में तोड़ी गई वर्षों पुरानी परंपरा,कोतमा गाँधी चौक में नगरपालिका अध्यक्ष की जगह विधायक ने किया ध्वजारोहण, नगरपालिका अध्यक्ष की सहमति के बिना किया ध्वजारोहण।
अनूपपुर जिले के कोतमा नगर पालिका में नगर पालिका अध्यक्ष की कोतमा हृदय स्थल गांधी चौक में वर्षो की झंडा फहराने की परंपरा को दरकिनार कर दिया गया और सत्ता के पावर का दबाव बनाकर कोतमा विधायक के द्वारा गांधी चौक में ध्वजारोहण किया गया। महिला नगरपालिका अध्यक्ष मोहिनी वर्मा की सहमति न होने पर भी उन्हें उनके अधिकार से वंचित रखा गया।एक ओर सरकार के द्वारा महिलाओं को समानता का दर्जा दिया जाता रहा है परंतु यहाँ सब कुछ केवल कागजी दिखावा बनकर रह गया और महिला को कमजोर समझकर उनके अधिकारों का हनन किया गया और उनका अपमान किया गया।
कोतमा में एक बार विधायक जयसिंह मरावी ने गाँधी चौक में ध्वजारोहण किया था परंतु उसमें नगरपालिका अध्यक्ष की पूर्ण सहमति थी।वर्तमान में नगरपालिका अध्यक्ष मोहिनी धर्मेंद्र वर्मा खुद ही ध्वजारोहण करना चाहती थीं परंतु उन्हें उनके अधिकारों से वंचित रखा गया।
एक ओर पूरा देश धारा 370 और 35(a) हटने और कश्मीर में तिरंगा फहराने को लेकर उत्साहित है लेकिन कोतमा में पार्टीवाद और गुटबाजी इस कदर देखी गई कि झण्डा फहराने को लेकर ही आपस में लड़ते नज़र आए।कोतमा नगरपालिका में हुए ध्वजारोहण में नगरपालिका उपाध्यक्ष और कुछ पार्षद गण अनुपस्थित रहे और उसी तर्ज पर गांधी चौक कोतमा में विधायक के द्वारा ध्वजारोहण किया गया, जिसमे नगरपालिका अध्यक्ष सहित कई वरिष्ठ जन ध्वजारोहण में तितर बितर नज़र आए।ये कोतमा का दुर्भाग्य ही है कि स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन के संयुक्त खुशी के मौके पर कोतमा में केवल गुटबाजी दिखाई दी।
इन सब मुद्दों से हटकर कोतमा में एक मार्मिक पल तब नज़र आया ,जब हमारी सुरक्षा के लिए ड्यूटी पर तैनात जवानों की सुनी कलाइयों पर कोतमा की कन्याओं ने राखी बाँधी और इस मार्मिक पल का आयोजन राजकमल तिवारी, प्रदीप उपाध्याय और उनके कुछ सहयोगियों ने की।जब कन्याओं ने अपने घर परिवार से दूर जवानों के हाँथ में राखी बाँधी तो सभी के आंखों से अश्रु धारा बह निकली।ये जवान हमारी रक्षा में अपनी सारी खुशियाँ कुर्बान कर देते हैं और कोतमा में जननायकों का चोला पहने हुए सफेदपोश नेता गुटबाजी और पार्टीवाद में ही मस्त रहते हैं और इनकी गुटबाजी में पिसती है,जनता।