रिपोर्ट प्रमोद गर्ग ibn24x7news बीगोद राजस्थान
बिगोद 18 अगस्त- कस्बों में महिलाएं द्वारा सत्तू तीज मनाई गई। सत्तू तीज को कजली तीज के नाम से भी जाना जाता है महिलाओं ने सुख की कामना के लिए व्रत रख कर पति की लंबी उम्र की कामना करती है महिलाएं 1 दिन पहले मेहंदी लगाती है इस दिन सवा किलो सत्तू बनाया जाता है सत्तू भाई को जिलाती फिर मेहंदी लगाती है सभी समाज की महिलाएं इस त्योहार को हर्षोल्लास आनंद के साथ मनाती है इस दिन महिलाएं पूरे दिन पानी पीकर उपवास करती है उस दिन महिलाएं झूला झूलती है तीज माता की पूजा करती है रात को चंद्रमा को अर्ध्य देकर व्रत खोलती