रिपोर्ट प्रमोद गर्ग IBN NEWS बीगोद राजस्थान
बीगोद- शनिवार को महिलाएं द्वारा सफला एकादशी पर्व हर्षोल्लास उत्साह के साथ मनाया गया। महिलाओं ने उपवास रखकर भगवान विष्णु ने की पूजा अर्चना आरती कर भजन कीर्तन किये। सुख समृद्धि की मंगल कामना की। सफला एकादशी को लेकर पवित्र त्रिवेणी संगम सरोवर में अल सुबह श्रद्धालुओं ने स्नान कर भगवान भोलेनाथ की परिक्रमा कर पूजा अर्चना कर जय कारे लगाएं।
पंडितों द्वारा हवन पूजा कर भगवान से कोविड-19 संक्रमण से मुक्ति के लिए प्रार्थना की। श्रद्धालुओं ने आत्मिक शांति के लिए गायो को हरा चारा, मछलियों को आटा कबूतरों को दाना डाला । (फोटो कैप्शन- श्रद्धालु भोलेनाथ को जल अर्पित करते हुए) फोटो प्रमोद कुमार गर्ग