रिपोर्ट प्रमोद कुमार गर्ग IBN NEWS बिगोद राजस्थान
बीगोद– कस्बे में रविवार को महिलाओं ने संकट चतुर्थी( तिलकुटा) पर्व श्रद्धा उल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर महिलाओं ने पूजा अर्चना कर कथा सुनकर व्रत व उपवास रखा। महिलाओं ने चतुर्थी पर गुड व तिल से निर्मित वस्तुएं बनाकर परंपरा के अनुसार उनका सेवन किया।
शाम को भगवान गणेश की पूजा अर्चना कर परिवार की सुख समृद्धि व संतान की लंबी उम्र की कामना की । महिलाओं ने रात को चंद्रोदय के बाद चंद्रमा को अध्र्य देख कर ,दर्शन कर ,परिक्रमा लगाकर बड़ों से आशीर्वाद लेकर व्रत उपवास खोलगी।( फोटो कैप्शन – चतुर्थी पर महिलाएं ने घरों में पूजा अर्चना करती हुई)