ब्यूरो रिपोर्ट तीरथ पनिका IBN NEWS अनूपपुर मध्यप्रदेश
शहडोल – डीएसपी यातयात अखिलेश तिवारी एवं मैडम सोनाली गुप्ता डीएसपी के मार्गदर्शन में एवं सबइंस्पेक्टर प्रियंका जी के साथ 32 वां राष्ट्रीय “सड़क सुरक्षा माह” एवं “महिला सम्मान अभियान” के उपलक्ष्य में नारी सशक्तिकरण संघ के साथ शहर के सभी स्कूलों एवं कॉलेज, समाज , संस्था के सभी गणमान्य सदस्य 3 फरवरी को स्कूटर व बाइक रैली में उपस्थित रहे।
रैली एसपी कार्यालय जय स्तंभ चौक गांधी चौक तक निकाली गई covid को ध्यान में रखते हुए मास्क व हेलमेट लगा कर महिलाएं स्कूटर रैली में सम्मिलित हुई कार्यक्रम की शुरुआत पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी जी की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में नारी सशक्तिकरण संघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती नूतन सिंह एवं नीलम रस्तोगी, पूनम रस्तोगी ,शिप्रा मजूमदार, दीपिका निगम , केसरवानी वैश्य महिला सभा की अध्यक्ष भारती गुप्ता एवं छाया गुप्ता उपस्थित रही। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 2 शासकीय एमएलबी स्कूल , पिपरिया छतवई हायर सेकेंडरी स्कूल की मैडम सगीना अंजुम खान, रानी विश्वकर्मा, निधि सेन ,अलका लाल ,अदिति अंजना द्विवेदी ,प्रीति श्रीवास्तव, साधना जैन ,आयशा खान, निधि शुक्ला ,संतोष मिश्रा ,आशा पांडे Savitri naapit आभा सिंह, अदिति सिंह ,मीनाक्षी तिवारी आदि बहने उपस्थित रहीं।