रिपोर्ट अंजनी कुमार IBN NEWS रायबरेली
रायबरेली। भारत विकास परिषद, वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति एवं रायबरेली विकास संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय सुपर मार्केट में असहाय एवं जरूरतमंद लोगों के बीच वस्त्र वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। भारत विकास परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारी रहे डॉ0 हरीश चंद्र गुप्ता एवं डॉ0 टी. एन. पुरी की स्मृति में सुपरमार्केट के सामने मंगलवार को निर्धनों के मध्य ऊनी वस्त्र वितरण के कार्यक्रम का संचालन भारत विकास परिषद के पूर्व अध्यक्ष नवल किशोर बाजपेई ने किया।
इस मौके पर मुख्य रूप से भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ0 आर. बी. श्रीवास्तव , समाजसेवी अरविन्द श्रीवास्तव एडवोकेट, नगर पालिका परिषद सभासद पूनम तिवारी, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष इं. राकेश मिश्रा, अंबरीश अग्रवाल, कमलेश चंद्र श्रीवास्तव, अवतार सिंह मोंगा, सभासद इसरार अहमद, चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, राजाराम मौर्य, शकुन जी सहित समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।