Breaking News

निष्पक्ष व ईमानदारी से कार्य करें ग्राम प्रधान – सी 0 डी 0ओ0

 

संवाददाता मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS मवई अयोध्या

✍️ गांव के विकास के लिए बताए मूल मंत्र

17/06/2021 मवई अयोध्या – ब्लॉक मवई के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों की बैठक में सीडीओ श्रीमती अनीता यादव ने नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों को विकास के बताए मूल मंत्र। उन्होंने कहा कि विकास के मामले में एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा करनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिस ग्राम पंचायत में कोविड 19 का टीकाकरण शत प्रतिशत रहेगा, तो उस ग्राम प्रधान को सम्मानित किया जाएगा।

विकास खंड मवई के सभागार में नव निर्वाचित प्रधानो की पहली बैठक में सीडीओ ने कहा कि ग्राम पंचायतों को विकास के मामले में बिना भेद भाव के सरकारी विकास योजनाओं को ईमानदारी से कार्यान्वयन करना होगा। इसमें अधिकारी पूरी तरह से सहयोग देने का काम करेंगे।उन्होंने कहा कि प्रधान पद पर जीत के बाद वह पूरे गांव का मुखिया होता है। उसमें किसी भी तरह का कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए।

 

उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत की कार्य योजना के अनुसार शासन द्वारा प्रदत्त धनराशि से ग्राम पंचायत को खुशहाल बना सकता है। बैठक में उपस्थित प्रधान राजेश यादव ने सीडीओ के समक्ष करीब तीन साल पूर्व गांव में कराए गए पक्के कार्य का भुगतान अब तक न होने की शिकायत की। शिकायत के बाद डीसी मनरेगा ने खंड विकास अधिकारी को भुगतान करने के निर्देश दिए। बैठक में डीसी मनरेगा नागेन्द्र मोहन त्रिपाठी ने भी विचार व्यक्त किया। बैठक में मोनिका पाठक, सहायक विकास अधिकारी अजय तिवारी, ग्राम पंचायत अधिकारी ललित कुमार,राजीव श्रीवास्तव, करुणा शंकर,रजनीश वर्मा, व नव निर्वाचित ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – अब्दुल हमीद मेमोरियल इंटर कॉलेज के मेधावियों का हुआ सम्मान

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS इंटर में रोली यादव को 91.60, और हाई स्कूल में …