Breaking News

दरगाह शेखुल आलम खानकाह में वर्ल्ड मेमन व मिन्हाजुल कुरआन इंटरनेशनल संस्थाओं ने भेजा जीवन रक्षक उपकरण

 

संवाददाता मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS मवई अयोध्या

17/06/2021 मवई अयोध्या – हज़रत शेख मखदूम अहमद अब्दुल हक़ रहमतुल्लाह अलैह रूदौली शरीफ की दरगाह के सज्जादा नशीन व मुतवल्ली शाह अम्मार अहमद अहमदी नय्यर मियां को वर्ल्ड मेमन ऑर्गनाइज़ेशन व मिनहाजउल क़ुरआन इंटरनेशनल संस्थाओं द्दारा मानवता की सेवा करने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर,ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर,ऑक्सीमीटर आदि जीवन रक्षक उपकरण भेजा गया है।शेखुल आलम दरगाह शरीफ के सज्जादा नशीन शाह अम्मार अहमद अहमदी नैय्यर मियां ने बताया कि खानकाहों से इंसानियत की खिदमत का ही पैग़ाम हमेशा से दिया जाता रहा है।

उन्होंने कहा कि मुल्क में फैले खतरनाक कोरोना वायरस से तमाम लोगों को ऑक्सीजन की ज़रूरत पड़ी जिसमें बहुत से लोगों की स्वयंसेवी संस्थाओं द्दारा ज़रूरतमंदों की मदद की गई।यह सब कार्य क़ाबिल ए मुबारकबाद हैं।नैय्यर मियां ने बताया कि खानकाह शेख उलआलम में वर्ल्ड मेमन ऑर्गेनाइजेशन व डाक्टर ताहिर उल क़ादरी साहब की संस्था मिनहाज उल क़ुरआन इंटरनेशनल संस्था की तरफ से ज़रूरतमंदों की खिदमत के लिए जो ऑक्सीजन सिलेंडर,ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर,ऑक्सीमीटर भेजे गए हैं।उसके लिए हम इन दोनों संस्थाओं का बहुत बहुत शुक्रिया अदा करते हैं।

 

नैय्यर मियां ने कहा कि समाज के किसी भी ज़रूरत मंद को भविष्य में जब भी इन चीजों की ज़रूरत पड़े तो निःसंकोच वह दरगाह शरीफ में मौजूद खानकाह में आकर राब्ता क़ायम कर नियमों के तहत इसे निशुल्क हासिल कर सकते हैं और इसकी जरूरत खत्म होने पर इसे खानकाह शरीफ में लाकर वापस करदें ताकि यह किसी दूसरे ज़रूरत मन्द इंसान के काम आ सके।इस मौके पर मौलाना इंतिखाब साबरी,हुसैन अहमद,शाह मसूद हयात ग़ज़ाली,मास्टर आज़ाद,इज़हार अंसारी,हाफिज सबाहउद्दीन,मोहम्मद सईद,ज़ैद आलम अंसारी आदि मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

द्वितीय विश्व युद्ध का हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजेठिया नहीं रहे—-

प्रणव तिवारी,उपसम्पादक गोरखपुर -द्वितीय विश्वयुद्ध के हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजीठिया पे अपने जीवन …