रिपोर्ट : ओ पी श्रीवास्तव IBN NEWS चंदौली
जनपद चंदौली से बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसने जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिया है। जी हां हम बात कर रहें हैं जनपद चंदौली के नौगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत बनौली से आ रही खबर के बारे में। जहां त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इस बार मतदाता नाबालिग होंगे। यहां प्रधान पद के दावेदारों ने अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए मतदाता सूची में खेल करा दिया। सूत्रों की माने तो इसमें बीएलओ की सहभागिता बताई जा रही है।
सोमवार को लालतापुर,बसौली, हनुमान पुर गांव के ग्रामीणों ने एसडीएम को उक्त आशय के बाबत एसडीएम को पत्रक सौंपा। एसडीएम ने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
बता दें कि प्रधान पद के दावेदारों के कहने पर ही सूची बना दी गई और बीएलओ साहब गांव के दर्शन को भी नहीं गए। मामले की शिकायत पिछले दिनों पिछले दिनों सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल से भी ग्रामीणों ने इस बात की जांच के बाबत मामला उठाया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं कि गई।
इतना ही नहीं ऐसे लोगों के नाम भी सूची से गायब कर दिए गए जो 18 वर्ष से ऊपर हैं। सूची में सतीश, घनश्याम, विकास, सरिता,अंजना समेत करीब 20 ऐसे लोगों की नाम सूची में शामिल हैं जो अभी नाबालिग हैं। यही नहीं गांव के रीता देवी,सिद्धनाथ, लालसा,राधिका,गोविंद,शारदा समेत 25 ऐसे जीवित लोगों को मृतक दिखाकर नाम सूची से काटकर विलोपित कर दिया गया है।