Breaking News

UP में योगी सरकार जल्द 10 हजार कैदियों को करेगी पैरोल पर रिहा, सूची तैयार

 

ब्यूरो रिपोर्ट सत्यम सिंह IBN NEWS अयोध्या

लखनऊ कोरोना महामारी की दूसरी लहर से ‘भयानक’ स्थिति बनी हुई है. तमाम सख्तियों के बावजूद संक्रमण से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. इस बीच जेल में कैदियों की स्थिति के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट ने जेलों से कैदियों की संख्या घटाने के लिए अहम आदेश दिया है.

 

इस कड़ी में योगी सरकार जेलों में बंद 10 हजार कैदियों को जल्द रिहा कर सकती है. जल्द ही चरणबद्ध तरीके से इन कैदियों को पैरोल पर रिहा किया जाएगा. गौरतलब है कि यूपी में कोरोना संक्रमण का मामला काफी बढ़ गया है. शहरों के साथ साथ गांवों में भी तेजी से संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है.


यूपी के डीजी जेल आनंद कुमार ने बताया कि जेलों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पहले ही इसकी तैयारी की जा रही थी. अब सुप्रीम कोर्ट का निर्देश है तो उसका पालन कराया जा रहा है. डीजी जेल के मुताबिक कैदियों की सूची तैयार की जा रही है. मंगलवार शाम कर इसकी औपचारिकताएं पूरी करके अंतिम फैसला लिया जाएगा.

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

हर्बल लाइफ कम्पनी, लाइफ स्टाइल कोचिंग प्रोग्राम के द्वारा सैकड़ों लोगों का किया गया हेल्थ चेकअप

  फॉर्मूलेशन एनर्जी लेवल, इम्यूनिटी सिस्टम, मेटाबॉलिक रेट को बढ़ाकर आपको एक स्वस्थ जीवन की …