रिपोर्ट बी. आर. मुराद IBN NEWS फरीदाबाद,हरियाणा
फरीदाबाद:कोरोना संक्रमण को समाप्त करने के लिए अब युवाओं ने भी मोर्चा संभालना शुरू कर दिया है | इसी कड़ी में वरिष्ठ समाजसेवी विवेक खटाना एडवोकेट ने अपने पिता स्व. खड़क सिंह एडवोकेट की पुण्यतिथि को नए अंदाज से मनाते हुए जगह-जगह मास्क वितरित करके लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया | इस दौरान विवेक खटाना ने अपने युवा साथियों के साथ मिलकर सेक्टर-10-11,टाऊन पार्क, हाऊसिंग बोर्ड,सेक्टर-9 और पटेल नगर,सेक्टर-7-10 चौक में साईकिल सवार,रिक्शा सवार, दुकानदारों,पार्काे में बैठे लोगों को न केवल मास्क वितरित किए बल्कि उन्हें यह भी बताया कि कोरोना से बचाव के लिए मास्क प्रयोग करने के साथ-साथ दो गज की दूरी भी जरूरी है |
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण का दौर अब आखिरी पड़ाव पर है,ऐसे में हम सभी को एकजुट होकर पहले से अधिक सतर्कता से इससे निपटने की जरूरत है क्योंकि आने वाले कुछ सप्ताहों में कोरोना वैक्सीन तैयार हो जाएगी, लेकिन इससे पहले अभी किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए,तभी हम अपने व अपने परिवार को सुरक्षित रख सकते है | समाजसेवी विवेक खटाना ने कहा कि शहर की सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं को भी कोरोना के इस आखिरी दौर में लोगों को बचाव के प्रति जागरूक करने के लिए आगे आना चाहिए,तभी हम कोरोना पर पूरी तरह से जीत हासिल कर पाएंगे। इस मौके पर समाजसेवी रंजीत रावल,अनुज शर्मा,हरपाल सिंह सिंधू,जितेंद्र अधाना,राहुल नागर,आनंद चंदीला,नवीन शर्मा, सुप्रीमकोर्ट के लॉयर सन्नी चौधरी, गगन,राजेश नागर,राहुल सिंह आदि अनेकों युवा मौजूद थे |