ब्यूरो रिपोर्ट तीरथ पनिका IBN NEWS अनूपपुर मध्यप्रदेश
14 फरवरी 2019 को पुलवामा हमले में शहीद हुए शहीदों को आज 2 वर्ष हो चुके हैं। हमारे 40 वीर जवान पुलवामा की घटना में शहीद हुए थे। इन वीर शहीदों की शहादत को याद करते हुए युवा कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष अनूपपुर गुड्डू चौहान के तत्वाधान में अनूपपुर जिले के विभिन्न नगरों में कैंडल मार्च निकालकर नगर के मुख्य स्थल कोतमा गांधी चौक, राजनगर में भगतसिंह चौक, अनूपपुर में पसान मजदूर चौक, एवं पुष्पराजगढ में वेंकटनगर चौक तथा जिले के अनेकों चौक चौराहे पर कैंडल जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और दो मिनट का मौन रखकर वीर शहीदों श्रद्धांजलि दी गई।
इस मौके पर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान ने कहा कि आज ही के दिन हमारे 40 वीर सपूतों ने देश की सुरक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछार कर दिए थे, आज पूरे 2 वर्ष बीत चुके हैं, परंतु आज दिनांक तक उच्चस्तरीय कार्यवाही कर पुलवामा हमले की जांच नही की गई, हम सभी वीर शहीदों को नमन करते हैं और पुलवामा आतंकी हमले की बरसी पर उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हैं, जिससे मां भारती के उन सभी जांबाज शहीदों व उनके परिजनों को न्याय मिल सके, जिन्होंने राष्ट्रधर्म की रक्षा में अपना सर्वस्व समर्पित कर दिया था। हे भारत के अमर सपूतों आपने खून-पसीने से इस देश को सींचा है, इसलिए ये देश आपका आभारी है और सम्पूर्ण भारतवर्ष नम आंखों से आज आपको श्रद्धांजलि अर्पित करता है।
देश की एकता और अखंडता को समर्पित आपके अद्वितीय साहस और शौर्य को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। इस मौके पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान, के साथ NSUI प्रदेश महासचिव रफी अहमद, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष अनूपपुर राघवेंद्र पटेल, पुष्पराजगढ़ आशुतोष मार्को, कोतमा विकास यादव, मानवेन्द्र मिश्रा, प्रदीप मांझी, अमित सेन गुप्ता, राजीव सिंह, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कोतमा नदीम अली अशरफी, मंडलम अध्यक्ष शिवम सराफ, रविन्द्र सुखाड़िया, हर्षितेश्वरमणि तिवारी, बिलाल हुसैन, चंदन सिंह, मयंक राज जैन, सनिल जैन, आशु ताम्रकार, समीर पयासी, निखिल सोनी, सागर पट्टावी, हिमांशू मित्रा, जय प्रकाश पांडेय, सिद्धार्थ पटेल, आलोक सिंह, राजूराम पटेल, सैफी खान, चंद्र कुमार यादव, सिफ़त मंसूरी, राहुल होल्डर, मुख्तार अहमद, शिवम ताम्रकार, ऋषि सोनी, संजीव सोनी, फराज, सदफ अली, मिंटू अशरफी, नदीम, अमन इमलिया, अहद, इजबुल, राज ताम्रकार, तस्लीम अशरफी, आदिल रसीद, आकाश सोनी, मो. इसराज, रोमी मिश्रा, पारस अग्रवाल, राहुल ताम्रकार, केदार अहिरवार, गौरव मिश्रा, पंकज शर्मा, तहसील नेहाल, साकिब सज्जाद सहित बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता व पदाधिकारी सम्मिलित हुए।