रिपोर्ट-सिद्धार्थ तिवारी IBN NEWS फ़िरोज़ाबाद
गांव जायमई में धान के पुआल रखने को लेकर हुआ विवाद रामविलास पुत्र रामबाबू यादव उम्र करीबन 55 वर्ष का कर दिया मर्डर
मामला थाना सिरसागंज क्षेत्र के अंतर्गत गांव जायमई का है आज दिनांक 26 11 2020 को गांव जायमई मैं भाई भाइयों में धान के पुआल रखने को लेकर दोनों भाइयों में विवाद हुआ उसके बाद बड़े भाई ने अपनी लड़कों के संग मिलकर छोटे भाई की हत्या कर दी यह खबर क्षेत्र में एक रोशनी की तरह फैल गई घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की बड़े पैमाने पर एकत्रित हुई भीड़ घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी करते हुए बॉडी को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल फिरोजाबाद भिजवा दिया